उमरिया। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से चीतल का शिकार करने वाले दो लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी फरार है। इनके कब्जे से जीआई तार, खून से सनी कुल्हाड़ी, चीतल का मांस जब्त किया गया है। कार्रवाई की भनक लगते ही इन्होंने चीतल का उबला मांस खेत में छिपा दिया था।
जानकारी के
अनुसार मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा बफर जोन का है।
वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चीतल का शिकार कर लाए हैं और
उसका मांस पका रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से शिकारी राजेश महोबिया
व राजेंद्र महोबिया को गिरफ्तार किया गया, वहीं मौके से तीसरा शिकारी रमेश महोबिया
फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि फरार आरोपी
रमेश महोबिया ने चीतल का शिकार कर मांस को घर पर उबाल कर रखा था। कार्रवाई की भनक लगते
ही मांस को घर से निकालकर गेहूं के खेत में छिपा दिया था। अधिकारियों ने पूछताछ के
बाद खेत से मांस जब्त कर लिया। साथ ही मौके से जीआई तार, खून से सनी कुल्हाड़ी, खून
से सनी लकड़ी का गुटका, चीतल का मांस जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के
विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम,1972 की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों
को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment