दमोह। दमोह जिले के हटा में गौरीशंकर मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान बुधवार शाम करीब 7 बजे अचानक आंधी चलने से कथा पंडाल का आधा हिस्सा गिर गया। कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो गई। पंडाल में लगा लोहे का पाइप लगने से एक बुजुर्ग नंदन पंडा के सिर में चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया और कुछ देर बाद घर भेज दिया है।

बता दें गौरीशंकर मंदिर परिसर में 24 फरवरी से 2 मार्च तक  भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें वृंदावन से आए  कथा वाचक ललित वल्लभाचार्य द्वारा कथा सुनाई जा रही है। गुरुवार को कथा का अंतिम दिन है। बुधवार रात को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवाओं ने पंडाल को गिरा दिया। कथा सुनने के लिए करीब ढाई से 3 हजार लोग पंडाल में मौजूद थे।

खबर मिलते ही एएसपी शिव कुमार सिंह और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जैसे ही पंडाल गिरा कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे हालांकि कुछ ही देर में सब कुछ सामान्य हो गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post