इंदौर। अनुष्का शर्मा इंदौर में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के साथ आईं थी। इस दौरान उन्होंने इंदौर में उन सब जगहों को विजिट किया जिनसे उनकी यादें जुड़ी हुई हैं। वे बचपन के अपने उस घर में भी गईं जहां पर उन्होंने अपने परिवार के साथ दिन बिताए थे। यह घर महू में स्थित है। उनके पिता आर्मी में रहे और वे महू में रहते थे। यहां से उनकी कई सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं जो उन्होंने अब शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वहां की बातें बताई। अनुष्का ने रील में अपने घर को दिखाते हुए लिखा कि यह वही जगह है जहां उन्होंने पहली बार तैरना सीखा था। अनुष्का ने इस रील को ए वॉक डाउन द मेमोरी लेनज् का नाम दिया है।
यहीं पर मैंने
पहली बार तैरना सीखा था
वीडियो में अनुष्का महू की गलियों
में घूमती हुई दिख रही हैं। अनुष्का शर्मा ने रील के साथ लिखा है कि मध्यप्रदेश की
यही वह जगह है, जहां मैंने पहली बार एक बच्चे के रूप में तैरना सीखा था। इसी जगह पर
मेरा जन्मदिन मनता था। एक बार जन्मदिन पर मेरेे भाई को एक वीडियो गेम चाहिए था। उसने
कहा कि तुम इसकी जिद करो यह बहुत अच्छा है। मैंने जन्मदिन पर जिद करके वह ले लिया लेकिन
उस वीडियो गेम से हमेशा उसने ही खेला।
Post a Comment