दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना के रामादेही गांव में दो बच्चों को कुएं में गिरता देख मां भी कूद गई, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई। मां को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
जानकारी के
अनुसार रामा देही गांव में मंदिर में भजन चल रहे थे, जिसमें शामिल होने के लिए आरती
पति भूपेंद्र घोसी (30 वर्ष) भी शामिल होने गई थी। उसके दोनों बच्चे घर पर सो रहे थे।
तभी 8 वर्षीय बालक अपने 6 माह के भाई को साथ लेकर मंदिर जा रहा था। इसी दौरान मंदिर
के समीप बने कुएं में दोनों बच्चे गिर गए ग्रामीणों ने जैसे ही घटना देखी तो, मां को
सूचित किया मां मौके पर पहुंची और बच्चों को बचाने कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों
ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां
दोनों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और मां की हालत गंभीर होने पर जबलपुर
रेफर किया गया।
बताया गया कि महिला का पति वर्ग
एक का पेपर देने भोपाल गया था और घर पर मां और दो बच्चे अकेले थे। एसआई सुरभि चौहान
ने बताया कि इस घटना में सार्थक एवं सत्यम की मौत हो गई है और मां को इलाज के लिए जबलपुर
रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment