इंदौर। इंदौर में ऊंचाई से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह महाराष्ट्र से अपने दोस्त के साथ गाड़ी में बैठकर इंदौर आ गया था। चोईथराम मंडी में गाड़ी खाली कराने के दौरान वह दस फीट ऊपर से पैर फिसलने से नीचे आ गिरा। उसके सिर में चोट लग गई। दोस्त उसे उपचार के लिए एमवाय लेकर पहुंचा। यहां रात में उसकी मौत हो गई।

राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक घटना चोईथराम मंडी की है। जलगांव में रहने वाला रामकृष्ण (32) पुत्र अरूण पाटिल अपने दोस्त दिनेश के साथ उसकी आइशर गाड़ी से इंदौर आया था। चोईथराम मंडी में बुधवार को उसकी गाड़ी खाली होने के लिए खड़ी थी। इस दौरान रामकृष्ण बारदानों के ऊपर खड़ा था। नीचे उतरते समय उसका करीब दस फीट ऊंचाई से पैर फिसला और वह सिर के बल नीचे आ गिरा। इसके बाद उसे दिनेश अस्पताल लेकर गया था।

दिनेश ने बताया कि रामकृष्ण जलगांव में ही कंपाउंडिंग बनाने का काम करता है। अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। पत्नी कुछ साल पहले विवाद के चलते मायके चली गई थी। रामकृष्ण ने जलगांव में काम नही होने पर दिनेश के साथ इंदौर घूमकर आने की इच्छा जताई। लेकिन यहां हादसे का शिकार हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post