भोपाल। भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में देर रात तीन बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी के सीने में चाकू मारकर नकदी लूट ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर लूट करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की शिनाख्ती के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट करने वाले तीनों आरोपी मजदूरी करते हैं और मूलत: छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। आरोपियों से लूट में प्रयुक्त धारदार छुरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
एडीसीपी जोन-2
राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार 43 वर्षीय रोहितदास बैरागी पुत्र रघुवरदास नटबाबा मंदिर
में पुजारी हैं। बुधवार रात 10:30 बजे अपने भाई 40 वर्षीय भाई कमलेशदास बैरागी के साथ
शाहपुरा क्षेत्र में स्थित एक परिचित की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से
छोटा भाई कमलेशदास बैरागी पहले लौट आया। साढ़े दस बजे रात रोहितदास बैरागी अपने घर
जाने के लिए बावड़िया कला फाटक के पास पहुंचे ही थे। तभी रास्ते में तीन बदमाश अचानक
सड़क पर आ गए और उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद बदमाशाों ने फरियादी के सीने में
चाकू मारकर 1300 रुपये नकदी लूट ली। लूट के बाद तीनों बदमाश पैदल फरार हो गए। घटना
के बाद उन्होंने छोटे भाई को फोन किया। इसके बाद भाई मौके पर पहुंचे और एक निजी अस्पताल
ले जाकर भर्ती कराया। गुरुवार सुबह शाहपुरा पुलिस ने जीरो पर लूट का मामला दर्ज किया
था। जब घटना स्थल का मुआयना किया तब पता चला कि यह क्षेत्र मिसरोद थाना क्षेत्र में
आता है। इसके बाद केस डायरी मिसरोद पुलिस को सौंपी गई।
एडीसीपी भदौरिया ने बताया कि
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरज धुर्वे, आकाश धुर्वे और रवि यादव को गिरफ्तार
किया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी अंधेरे में आने वाले वाहन चालकों और राहगीरों
को मारपीट कर लूट करने कीरणनीति के तहल वारदात को अंजाम दिया है।
Post a Comment