उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया में सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। एक डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में बैठे दो लोग दब गए। जिन्हें मशक्कत के बाद निकाला जा सका। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कुदरा निगहरी के करीब शहपुरा मार्ग पर हुआ। बताया गया कि एसबीआई मेन ब्रांच के दो अधिकारी सुनील जैन (45) एवं अरुण प्रताप सिंह (42) कार में सवार होकर काम से डिंडौरी जा रहे थे। शहपुरा मार्ग पर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया और उनकी कार डंपर के नीचे दब गई। हादसे के बाद लोगों ने दोनों को निकालने की कोशिश की और 108 को सूचना दी।

108 ईएमटी नीरज कुमार गौतम एवम संदीप श्रीवस्तव ने बताया कि कार के अंदर बैठे दोनों लोग दबने से घायल हो गए। दोनों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post