सतना। मध्यप्रदेश का कुख्यात इनामी बदमाश आनंद सागर यादव जौनपुर पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया। आनंद यादव एमपी के सतना का इनामी बदमाश था और वह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी सक्रिय था। हाल ही में आनंद सागर यादव की गैंग ने सतना शहर में शराब कारोबारी मुनीम की हत्या कर 15 लाख की लूट की थी। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ विशेषज्ञ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में यह एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश आनंद ने वाराणसी, आजमगढ़ जौनपुर, में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ रंगदारी डकैती और हत्या, के कई मामले भी दर्ज हैं। एमपी की सतना पुलिस ने मृतक अपराधी पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मुठभेड़ बक्शा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ बक्सा थाना एरिया के हाईवे रोड के पास अलीगंज क्षेत्र में हुई। आतंक का पर्याय बन चुके सुभाष यादव गिरोह का अपराधी आनंद सुबह जौनपुर पुलिस के साथ पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। एमपी के सतना में 10 दिन पहले इसी गैंग ने हत्या कर 15 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें एमपी पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। इस मुठभेड़ में एमपी पुलिस भी शामिल थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post