उज्जैन। बदमाशों और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने के साथ ही लोगों मे विश्वास बनाने के इरादे से महाकाल थाना पुलिस ने चार बदमाशों का जुलूस निकाला। इसका एक उद्देश्य यह भी था कि लोग ऐसे अपराधियों के बारे में जानें, ताकि हम ऐसे लोगों से बचकर रहें। इसमें मुख्य रूप से चोरी, लूट, रेप, छेड़छाड़ और गुंडागर्दी करने वाले आदतन अपराधी बेनकाब हो सकें।

बताया जाता है कि महाकाल थाना पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत अपराधों को अंजाम देने वाले और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। जहां 4 बदमाशों को उनके घरों से हिरासत में लेकर पुलिस पैदल उन्हें थाने तक लेकर पहुंची और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इन सभी बदमाशों पर हत्या, हफ्ता वसूली, हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया।

त्यौहार को देखते हुए कर रहे कार्रवाई

महाकाल थाना पुलिस ने आगामी त्यौहार और पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र के आदतन बदमाशों पर कार्रवाई कर क्षेत्र में उनका भय कम करने के उद्देश्य से जुलूस निकाला। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि होली, रंगपंचमी और रमजान पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशो पर अभियान चलाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post