अनूपपुर। अनूपपुर जिले के रामनगर थानांतर्गत धुलेंडी के बाद नहाने गए दो युवक पोखरी में डूब गए। एक युवक का शव निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे युवक का पता नहीं चल सका था।

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार बिजुरी कपिल धारा क्षेत्र निवासी आधा दर्जन युवक होली खेलने के बाद लगभग 15 साल से बंद खदान की पोखरी में नहाने गए थे। पोखरी लगभग 30 फुट से अधिक गहरी है और नीचे पत्थर है। होली खेलने के बाद लगभग आधा दर्जन युवक पोखरी में नहाने आए थे। चार युवक नहाकर बाहर निकल आए थे। सोमदित्य गांगुली (22) गहरे पानी में चला गया। उसको बचाने के लिए आदित्य सिंह (23) भी पोखरी में उतर गया। जो गहरे पानी में समा गया। सोमदित्य का शव निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दूसरे युवक की तलाश के लिए जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची। हालांकि देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post