उज्जैन। उज्जैन में आगामी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा मुल्लापुरा के ठीक पहले खाली स्थान पर आयोजित हो रही है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कथा स्थल का दौरा कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुल्लापुरा, उजड़खेड़ा हनुमान क्षेत्र, इन्दौर-उन्हेल बायपास के टोल नाके पास एवं बड़नगर रोड पर कुत्ता बावड़ी वाले क्षेत्र एवं कार्तिक मेला ग्राउण्ड का दौरा कर कथा में शामिल होने के लिये आ रहे श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।

नगर निगम करेगा व्यवस्था

पार्किंग स्थानों पर लाईट, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। पार्किंग के लिये आवश्यक फ्लेक्स व संकेतक आदि की व्यवस्था भी नगर निगम करेगा। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी अभिषेक आनन्द, एसडीएम राकेश शर्मा, अपर आयुक्त आदित्य नागर, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर, विशाल राजौरिया, प्रकाश शर्मा सहित आयोजन समिति के व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post