दमोह। दमोह में एक शराबी ने फोन करके पहले 108 एंबुलेंस बुलाई और बाद में उसी पर पत्थर मारकर आगे का कांच तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
लोगों की जान
बचाने के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता ली जाती है, लेकिन कुछ लोग अपनी शराब खोरी में
इन वाहनों को ही क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इसी तरह का नजारा दमोह जिले के मडियादो में
सामने आया, जब एक शराबी युवक द्वारा 108 वाहन का कांच अस्पताल परिसर मडियादो में तोड़ दिया। वाहन में
मौजूद ईएमटी व पायलट द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों सहित डायल 100 पुलिस को दी
गई। पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर युवक को थाने ले जाया गया।
ईएमटी लखन नामदेव ने बताया कि
मडियादो के मदनटोर से एक युवक द्वारा पेट दर्द का इवेंट दिया गया था। मौके पर पहुंचे
तो युवक शराब के नशे में था, जिसे लेकर मडियादो आए। रास्ते में युवक अपशब्द बोलने लगा
था, अस्पताल में इलाज के लिए उतारा तो उसने पत्थर उठाकर कांच में मार दिया। ईएमटी द्वारा
बताया गया कि अक्सर युवक इस तरह के इवेंट लेकर परेशान करता है। पुलिस ने मामला जांच
में लिया है।
Post a Comment