इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रात में वह सोई तो सुबह उठी ही नही। परिवार के मुताबिक उसकी तबीयत खराब रहती थी। परिवार ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया है। महिला के पति की बीमारी के चलते चार साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी चार बेटियां थी।

द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम आरती (27) पति स्वं सच्चिदानंद निवासी फूटी कोठी है। महिला को उसका चचेरा भाई चेतन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरती यहां अपने मायके पक्ष के लोगो के साथ रहती थी। भाई ने बताया कि उसे कभी-कभी मिर्गी के झटके आते थे। कल रात वह सोई तो उठी ही नहीं। महिला की 10 साल की बेटी ने मामा चेतन को बताया था कि मां उठ नही रही है। इसके बाद उन्होंने भी उसे उठाने की कोशिश की। बाद में उसे एमवाय अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पति की बीमारी से हो गई थी मौत

आरती के पति की चार साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने आरती और उसकी चार बेटियों को अपने साथ रख लिया था। आरती भी छोटा-मोटा काम करती थी। परिवार के मुताबिक आरती वैसे तो बीमार रहती थी। लेकिन उसकी मौत की वजह जानने के लिए उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post