उज्जैन। मध्यप्रदेश के कई शहरों में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का जमकर विरोध हो रहा है। शुक्रवार को करणी सेना के नेतृत्व में टावर चौक फ्रीगंज पर सपा नेता का पुतला फूंका गया और कठोर कार्रवाई की मांग की गई। करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष रवि चौहान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया गया है।

करणी सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी प्रसाद मौर्य पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने और सपा नेता अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post