उज्जैन। महाशिवरात्रि पर उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम होगा। महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन उज्जैन को 21 लाख दीपों से जगमग किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं भी परिवार के साथ आकर दीप जलाऊंगा। उज्जैन के लोगों से आह्वान करते हुए कहा, आप भी अपने परिवार के साथ दीप जलाएं । बाबा महाकाल की नगरी और मध्यप्रदेश के वैभव को बढ़ाएं। बता दें, पिछले साल भी महाशिवरात्रि पर दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ था। 11 लाख 71 हजार से अधिक दीप जलाए गए थे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post