इंदौर। इंदौर में महू के नजदीक पिगडंबर के कांग्रेस नेता विजयेंद्रसिंह के 8 साल के भतीजे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। किडनैपर्स ने बच्चे का रविवार शाम 6.30 बजे अपहरण किया। रात 9 बजे मोबाइल पर फोन कर 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद सोमवार सुबह 7.30 बजे बलवाड़ा के पास बाईग्राम में इस बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। ये दोनों ही बच्चे के परिचित ही निकले हैं। नामों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटना के बाद से इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं। फोर्स तैनात कर दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या की गई है।भारी पुलिस बल के बीच बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बच्चे के पिता जितेंद्रसिंह चौहान खदान कारोबारी हैं। परिवार ने पुलिस को बताया कि बेटा हर्ष (8) रविवार शाम 6.30 बजे से लापता हो गया था। परिवार के लोग उसे गांव और रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ते रहे। परिवार के पास रात 9.30 बजे फिरौती के लिए पहला फोन आया। किडनैपर्स ने 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

इसके बाद बच्चे के परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देर रात तक परिवार के लोगों के साथ पुलिस तलाश करती रही लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा सोमवार सुबह 7.30 बजे हर्ष का शव बलवाड़ा के पास बाईग्राम में मिलने की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए महू के सिविल अस्पताल भेजा गया। सिविल अस्पताल महू के डॉ. हंसराज वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर की गई है। इस दौरान उसकी नाक भी बंद कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को हर्ष अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था। तालाब के पास पहुंचा और यहीं से लापता हो गया। नहीं मिलने पर एक घंटे के बाद परिवार ने ढूंढना शुरू किया। फिर पुलिस से शिकायत की। अलग-अलग जगह के फुटेज चैक किए। इस बीच नजदीक के रेलवे ट्रैक के फुटेज निकाले। इसमें एक युवक के साथ बच्चा हंसते खेलते जाते दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह एक अल्टो कार में बैठते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले में परिचित पर अपहरण की शंका जाहिर की थी। इसके बाद लगातार मोबाइल नंबर और गाड़ी के आधार पर आरोपियों की तलाश करती रही।

हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद तो नहीं

पुलिस के मुताबिक मृतक हर्ष के परिवार का प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। इसमें परिवार के अन्य लोगों को हर्ष के पिता जितेंद्रसिंह से पैसे लेना थे। इसे लेकर रविवार को सभी के बीच आपसी बातचीत भी हुई थी। इसके कुछ देर बाद ही हर्ष का अपहरण हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post