इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण सोमवार को बोर्ड बैठक में 10 हजार लोगों की बैठक क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह कन्वेंशन सेंटर सुपर कॉरीडोर पर बननेगा। इसके लिए स्कीम 172 में जगह चिन्हित की गई है। इसके बनने में 300 करोड़ की लागत आएगी। इसे बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों से चर्चा की जा रही है। जनवरी माह में इंदौर में हुए एनआरआई सम्मेलन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में इसके बनाए जाने की घोषणा की थी। इस संबंध में उन्होंने आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा को निर्देशित भी किया था। इसके बाद से ही आईडीए नया कन्वेंशन सेंटर बनाने की तैयारी में जुट गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post