जबलपुर। जबलपुर में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पीड़िता ने अपने साथ हुई ज्यादती की रिपोर्ट लार्डगंज थाने में दर्ज करवाई जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने दिव्यांग युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
दिव्यांग महिला
ने पुलिस को शिकायत में बताया कि लार्डगंज क्षेत्र में मूक-बधिर क्लब जहां पर कि वह
अक्सर आया-जाया करती थी। इसी बीच युवती की दोस्ती क्लब में ही एक युवती से हुई, जो
अपने पति के साथ अक्सर क्लब में आया करती थी। महिला का पति स्वतंत्र शर्मा भी दिव्यांग
था, पत्नी के साथ जब भी स्वतंत्र शर्मा आता तो महिला से भी बात करता। पत्नी के साथ
दोस्ती होने के कारण युवती की दोस्ती उसके पति से भी हो गई, जिसके बाद स्वतंत्र शर्मा
और युवती भी करीब आ गए। मूक बधिर स्वतंत्र ने एक दिन दिव्यांग युवती को इशारों में
शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर मूकबधिर युवती ने उसके पूर्व से ही विवाहित होने
की बात कही और मना कर दिया।
आरोपी स्वतंत्र
ने युवती को बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं हैं और वे दोनों जल्दी
ही तलाक लेने जा रहे हैं। स्वतंत्र ने युवती को विश्वास दिलाया, कि तलाक के उपरांत
वह उससे विवाह कर लेगा। युवती स्वतंत्र की बातों में आ गई, जिसके बाद स्वतंत्र लगातार
युवती का दैहिक शोषण करने लगा। लंबे समय तक दैहिक शोषण करने के उपरांत भी जब स्वतंत्र
ने अपनी पत्नी को तलाक न देकर, दिव्यांग युवती से विवाह नहीं किया तो युवती स्वतंत्र
पर शादी करने दबाव डालने लगी। जिसके बाद एक दिन स्वतंत्र शर्मा ने दिव्यांग युवती से
शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
अपने साथ हुई इस धोखेबाजी से
आहत युवती मंगलवार रातलार्डगंज थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद लार्डगंज थाना पुलिस ने दैहिक शोषण का मामला दर्ज करते हुए स्वतंत्र शर्मा
को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई
है।
Post a Comment