रतलाम। रतलाम के धोलावाड़ के समीप व्यापारी से मारपीट कर लूट की घटना सामने आई है। रावटी से रतलाम आ रहे सर्राफा व्यापारी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लट्ठ से हमला कर डेढ लाख नगद और आधा किलो से अधिक चांदी के आभूषण लूट लिए। बदमाश व्यापारी का मोबाइल भी छीन कर ले गए, जिससे वह किसी को सूचना नहीं दे सके।

लूट की जानकारी मिलने के बाद रावटी और शिवगढ थाना पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। वारदात की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक तिवारी और एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली है।



Post a Comment

Previous Post Next Post