धार। धार जिला जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार रात में ही जेल प्रशासन कैदी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां कैदी को मृत घोषित कर दिया गया। अचानक कैदी की हुई मौत के बाद प्रकरण की न्यायिक जांच के लिए एक पत्र भी जेल प्रशासन की ओर से लिखा गया है, जिसमें शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा। मंगलवार सुबह कैदी की मौत की सूचना मिलने के बाद बडी संख्या में ग्रामीण जिला जेल के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने मारपीट के कारण कैदी की मौत होने का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के
अनुसार दंडित बंदी भेरु पिता बगदीराम (25) निवासी हनुमत्याकाग पर साल 2018 में अपहरण
और दुष्कर्म का मामला सरदारपुर पुलिस ने दर्ज किया था। प्रकरण की जांच के बाद द्वितीय
अपर सत्र न्यायाधीश सरदारपुर द्वारा निर्णय पारित करते हुए आरोपी भेरु को 11 साल के
सश्रम कारावास की सजा 26-11-2019 को सुनाई थी। सजा के दौरान दिनांक 11 फरवरी 2022 को
कैदी भेरु आईटीआईटी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इंदौर केंद्रीय जेल से स्थानांतरण
होकर धार जेल आ गया था, जिसके बाद सोमवार रात अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद जेलर
श्याम वर्मा, जेल प्रहरी लोंगसिंह व शंकर जमोरे कैदी भेरु को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे
थे।
अचानक चक्कर
आने पर गिरा कैदी
जेलर श्याम वर्मा के अनुसार कैदी
भेरु सोमवार रात अचानक चक्कर आने पर बाथरूम के समीप गिर गया था, जिसे बाद में अस्पताल
ले जाने पर मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच अब न्यायिक मजिस्ट्रेट
के माध्यम से करवाई जा रही है। इधर, कैदी की मौत होने पर सूचना परिजनों को भी दी गई।
मंगलवार सुबह बडी संख्या में पहले ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद सभी जिला
जेल के बाहर एकत्रित हो गए। मृतक के जीजा राजाराम भगोरे ने बताया कि भेरू के साथ मारपीट
हुई है। इस मामले में जांच की जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हाे सके।
Post a Comment