भोपाल। भोपाल के कोलार इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो आरोपियों ने युवक पर कट्‌टे से फायर कर दिया। युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।पुलिस के मुताबिक दामखेड़ा कोलार निवासी हर्ष विछेले (25) मेडिकल दुकान में काम करता था। वर्तमान में वह बेरोजगार है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब सवा 12 बजे वह मां की दवाई लेने के लिए सर्वधर्म पुलिया के पास मेडिकल स्टोर गया हुआ था। वापस लौटते समय पुलिया के पास टूटे हुए शौचालय की तरफ जाकर टायलेट करने लगा। इसी बीच आरोपी हषीश प्रजापति और उसका भाई गोलू प्रजापति बाइक से आए। गोल्हू गाड़ी पर बैठा रहा और हरीष ने बाइक से उतारकर हर्ष पर फायर कर दिया। गोली हर्ष के बाएं पैर में लगी। घटना के बाद हर्ष को जेके अस्पताल पहुंचाया गया। उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इसके लिए घटना स्थल के पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व में हर्ष के दोस्त रोहित मालवीय का कोई विवाद हुआ था। जिसमें हरीष चश्मदीद गवाह था। इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला शाहपुरा थाने में दर्ज हुआ था। बुधवार को मामले की सुनवाई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post