दमोह। दमोह कटनी मार्ग पर रैपुरा गांव में मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि करीब उसमें सवार 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती किया गया है, वहीं चार की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें 108 वाहन से कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों में
गंभीर घायल जयपाल सिंह, भज्ज, भरन और आशारानी को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है,
वहीं ज्योति, सविता, नेहा, अजीत गौरारानी, लल्ल, जयपाल, मुन्ना, कल्लू और प्रकाश का
रेपुरा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
घायल कल्लू सिंह ने बताया कि
वह सभी लोग बिलपुरा गांव से कोठी मझगवां वन विभाग की नर्सरी में मजदूरी करने के लिए
जा रहे थे। ट्राली में करीब 22 मजदूर सवार थे। अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर
पलट गई, जिसमें सभी लोग घायल हुए। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके नाम की जानकारी
नहीं है। हालांकि पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment