जबलपुर। सहकारिता विभाग जबलपुर में पदस्थ संयुक्त पंजीयक के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने आज दोपहर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर राकेश कुमार कौरी ने आज फरियादी सुरेश सोनी से जैसे ही रिश्वत के रुपए लिए तो लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि फरियादी की आज ज्वाइंट डायरेक्टर कोर्ट में पेशी भी थी और पेशी के समय ही रीडर फरियादी से रिश्वत के रुपए ले रहा था।
फरियादी सुरेश
सोनी ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर बताया कि वह बरगी सेवा सहकारी समिति में
समिति अधिकारी के पद पर पदस्थ था। सीनियर होने के बाद भी उससे जूनियर को वरिष्ठ
सहायक समिति के पद पर पदस्थ कर दिया था जिसके चलते उसने सहकारिता संयुक्त संचालक
कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। संयुक्त पंजीयक कोर्ट ने सुरेश सोनी के पक्ष में फैसला
सुनाया, जिसके बाद कोर्ट का आदेश लेकर फरियादी सहकारिता विभाग पहुंचे इसके बाद भी
कोर्ट के आदेश पर गौर नही किया गया लिहाजा सहकारिता कोर्ट ने इसे अवमानना माना। इस
बीच रीडर राकेश कौरी ने फरियादी से चर्चा कर उसका साथ देने 20 हजार रुपए मांगे
जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की गई।
फरियादी सुरेश
सोनी आज अवमानना की पेशी पर सहकारिता न्यायालय आए थे जहां संयुक्त पंजीयक के रीडर
राकेश कौरी ने सुरेश सोनी से 20 हजार रुपए मांगे और कहा कि आज ही आपकी वरिष्ठ
समिति अधिकारी की ज्वाइनिंग करवा दी जाएगी। जैसे ही रीडर ने रिश्वत के रुपए लिए
लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment