भोपाल। रातीबड़ इलाके के ग्राम केकडिया में आदिवासियों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने की शंका में हंगामा हो गया। धर्म परिवर्तन का विरोध करने पहुंचे हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्यों के साथ इसाई धर्म प्रचारकों की झूमाझटकी हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर संदिग्धों को थाने लेकर पहुंची। अभी दोनों पक्षों के बयान चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू टाइगर
फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि ग्राम केकडिया आदिवासी
बहूल गांव है। यहां ईसाई धर्म प्रचारक लंबे समय से आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन
करा रहे हैं। रविवार रात करीब नौ बजे भी सूचना मिली गांव के हीरालाल जामोद के घर में
बड़ी संख्या में आदिवासियों को बुलाया गया है।
उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई
धर्म अपनाने के लिए लालच दिया जा रहा है। इस पर हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्य, गांव के
सरपंच के साथ हीरालाल के ठिकाने पर पहुंचे। तोमर ने दावा किया कि हीरालाल के ठिकाने
पर 40 से 50 लोग प्रार्थना करके हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते मिले।
विरोध करने पर सभी लोग झूमाझटकी करने लगे। इसके बाद पुलिस बुलाई गई। तोमर ने दावा किया
कि हीरालाल भी धर्मपरिवर्तन कर चुका है। वह खुद को पॉस्टर बताता है। वह ही आदिवासियों
को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता है।
Post a Comment