शहडोल। शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर के डोंगरी टोला तालाब की मेढ़ पर गुरुवार सुबह एक नवजात को निर्दयी मां छोड़ कर चली गई। तालाब जाते वक्त ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को दी है,सूचना लगते ही डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया, जहां मासूम का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार नवलपुर के डोंगरी टोला तालाब की मेंढ में एक नवजात बालिका रो रही थी। पुलिसकर्मी के अनुसार मासूम को मां ने बिना कपड़ों के ही जमीन पर रख दिया था। मासूम धूप में जल रही थी और रो रही थी तभी ग्रामीण तालाब की ओर रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। डायल हंड्रेड में तैनात एएसआई सूर्यभान सिंह व पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और कपड़े में मासूम को लपेट लिया और उसे मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया, जहां मासूम का उपचार चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post