गुना। गुना में लापता युवक का शव मिलने से हंगामा हो गया। 12 फरवरी को बजरंगगढ़ इलाके के बरखेड़ा गिर्द गांव का रहने वाला नीलम यादव खेत से लापता हो गया था। बुधवार को उसका शव मिला। यादव समाज के लोग आज एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे। इसके बाद हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।

एएसपी विनोद सिंह ने बताया, परिवार का आरोप है कि पास के ही एक खेत मालिक ने हिरण का शिकार करने के लिए फेंसिंग में करंट डाल रखा था। इसकी चपेट में आने से एक हिरण की भी मौत हो गई। हिरण का शव वहीं पड़ा हुआ मिला था। करंट की ही चपेट में नीलम आया। खेत मालिक ने उसके शव को ठिकाने लगा दिया। शव गांव के ही एक कुएं में मिला।

युवक का शव कंबल में लिपटा हुआ था। इसके बाद समाज के लोग उग्र हो गए। हनुमान चौराहे पर पहुंचकर उन्होंने चक्काजाम कर दिया। वह आरोपियों को जल्द पकड़ने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post