जबलपुर। जबलपुर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की केंटीन में बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक में सवार दो लड़कों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक के बाद एक दो बम फैंके, दो में से एक बम फट गया जिससे की केंटीन में बैठे छात्रों में दहशत फैल गई। घटना के बाद केंटीन में बैठे छात्र यहां-वहां भागने लगे, वही सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम पटककर दहशत फैलाने बालों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालें जिसमें की बम फटते हुए दिख रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव मौके पर पहुंचे और केंटीन में बैठे छात्रों से जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया की रानी दुर्गावती विश्विधालय की केंटीन में कुछ छात्र बैठे हुए थे उसी समय मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक में सवार होकर आए और एक के बाद एक दो बम फैंके। बम फटने की आवाज से आसपास दहशत मच गई। पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है।

एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी का कहना है कि मैं लगातार विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर शिकायत कर रहा हूं, इसलिए संभवत मेरे ऊपर ही सूअर मार बम फैंके गए है। अदनान ने बताया कि मैं किसी काम से परीक्षा विभाग में आया था, अधिकारी ना होने के कारण मैं केंटीन आ गया और जैसे ही आकर बैठा तो बाइक में सवार होकर दो बम पटके गए, अच्छी बात यह है कि किसी तरह की चोट मुझे नही आई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post