सतना। सतना जिला प्रशासन की लगन और सच्ची कर्तव्य निष्ठा की एक कहानी सामने आई है। आदिवासी बाहुल्य चित्रकूट के सुरंगी गांव में पांच महीने पहले एक सात साल के बच्ची की तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को देखकर हर कोई विचलित हो उठा था। बच्ची का वजन सिर्फ साढ़े सात किलो था और शरीर में सिर्फ हड्डियां ही हड्डियां दिख रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद महिला बाल विकास विभाग ने उपचार के लिए अपने अंडर लिया और अब यही बच्ची महज पांच महीने में पूरी तरह स्वस्थ हो गई और उसका वजन दोगुना हो गया।

बता दें कि पांच महीने पहले सोमवती मवासी का वजन सिर्फ साढ़े सात किलो था। शरीर में सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही नजर आ रहा था। सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया, उसके बाद बच्ची को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि सोमवती को डायबिटीज नामक बिमारी है। तीन महीने इलाज के बाद सोमवती की आंखों में गंभीर बीमारी का पता चला। उसके बाद सोमवती को भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में भेजा गया। यहां एम्स के डॉक्टरों ने सोमवती की आंखों का सफल ऑपरेशन किया।

सोमवती का वजन भी बढ़ा...

ऑपरेशन के बाद सोमवती अब स्वस्थ हो चुकी है और उसका वजन करीब 14 किलो हो गया है। पांच महीने बाद सोमवती को अस्पताल से छुट्टी मिली और वह बीते दिन सकुशल अपने घर लौट आई। उसके घर पहुंचते ही बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बकायदा आरती उतारी और नए कपड़े दिए। जिला कलेक्टर ने कहा, सोमवती अब पूरी तरह स्वस्थ है, आगे भी उसका ख्याल रखा जाएगा। बताते चलें, सोमवती को उसके मां-बाप ने ठुकरा दिया था। ऐसे में उसकी मौसी ने सोमवती का पालन-पोषण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post