डिंडौरी। कोतवाली अंतर्गत ग्राम घानामार में दंपती की हत्या के मामले के संदिग्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की रात शव घानामार से पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। शुक्रवार की सुबह परिजन व ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बोले संदिग्ध विष्णु सैयाम उम्र 38 वर्ष को पुलिस पूछताछ के लिए थाना लेकर आई थी। गुरुवार की शाम को जर्सी लेने के लिए युवक को लेकर गांव गई थी। उसी दौरान मौका पाकर युवक भाग गया और कुछ देर बाद उसका शव गांव में ही थोड़ी दूरी पर मिला। पुलिस पंचनामा बनाकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर गई।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के घानामार में रविवार 19 फरवरी की सुबह झोपड़ी में पारधी समुदाय के दंपती छगना धुर्वे उम्र 60 वर्ष व शांति बाई धुर्वे उम्र 55 वर्ष का शव मिला था। सिर में चोट लगने से मौत होना सामने आया था। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दंपति के घर के सामने रहने वाले विष्णु सैयाम उसकी पत्नी सैयाम सहित अन्य दो लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
परिवार के सामने
जीवनयापन का संकट
सेववती ने बताया
कि मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण हो रहा था। चार बच्चों में तीन बेटी और एक बेटा है।
बड़ी बेटी आरती कक्षा दसवीं, गायत्री कक्षा छठवीं, प्रीति कक्षा चौथी व सबसे छोटा बेटा
पहली में पढ़ रहा है। पति की मौत के बाद उसके सामने परिवार के जीवन यापन का संकट खड़ा
हो गया है।
शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष
रुदेश परस्ते, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरेंद्र मार्को सहित अन्य
जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित अन्य सहायता दिए
जाने की मांग की। इसी दौरान विधायक डिंडौरी ओमकार मरकाम भी जिला अस्पताल पहुंचे और
मृतक के परिजनों व बच्चों से मुलाकात करते हुए पुलिस को पीड़ित परिवार की सहायता करने
की निर्देश दिए। घटना को नेताओ काफी निंदनीय बताया।
Post a Comment