इंदौर। शहर में सुपर कोरिडोर नया एक्सीडेंट जोन बन रहा है। यहां आए दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। सुपर कारिडोर पर गांधीनगर, बाणगंगा और एरोड्रम थाने की सीमा लगती है। तीनों थानों में हर माह करीब 10 सड़क हादसों के केस आ रहे हैं। इनमें हर माह तीन लोग जान गवां रहे हैं। वर्तमान में कारिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य जारी है।
मेट्रो का काम
चलने के दौरान भी यहां वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं।
अधिकांश हादसे सड़क पार करने के दौरान होते हैं। अचानक कोई सामने आने के कारण रफ्तार
पर काबू नहीं हो पाता है। गांधीनगर की ओर से चलने पर छोटा और बड़ा बांगड़दा चौराहा
आता है। चौराहा पार करते समय वाहन आमने-सामने होते हैं। इस हिस्से में हुए सड़क हादसों
में कई लोग जान गवां चुके हैं। फिर भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
सुपर कारिडोर
पर सड़क हादसा होता है तो पुलिस की सख्ती बढ़ा दी जाती है। ट्रैफिक पुलिस यहां चालानी
कार्रवाई करते नजर आती है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर पुराने हालात हो जाते हैं। गांधीनगर
थाना प्रभारी ने क्षेत्र में ब्लैक स्पाट चिह्नित किए हैं, ताकि हादसों में कमी आ सके।
इसके लिए पीडब्लूडी को पत्र भी लिखा है। इनमें एक्सीडेंटल स्पाट रिजलाय फाटे पर लाइट,
स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड लगाने की मांग की है। छोटा बांगड़दा चौराहे को लेकर बाणगंगा
और एरोड्रम थाना पुलिस ने भी पत्र लिखे हैं।
शहर के ब्लैक स्पाट
लवकुश चौराहा,
लैंटर्न चौराहा, तलावली चांदा, देवास नाका चौराहा, रालामंडल चौराहा, राऊ गोल चौराहा,
बापट चौराहा, तीन इमली चौराहा, संपत हिल्स के सामने बिचौली मर्दाना, चंदन नगर चौराहा,
बेस्ट प्राइज के सामने बायपास, वैष्णव कालेज के सामने उज्जैन रोड।
सुपर कारिडोर
पर हादसे
4
मार्च 2022 को दोपहिया सवार घनश्याम साहू, बेटे विपिन और बेटी काजल को सामने से आ रही
तेज रफ्तार बस ने टक्कर मारी थी, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी।
4जून
2022 को उज्जैन से लौट रहे निगम ठेकेदार गौरव साहू की मौत हुई। रांग साइड आ रही बस
ने इनकी कार को सामने से टक्कर मारी थी। उनके साथी गंभीर घायल हुए थे।
4अगस्त
2022 को रक्षाबंधन मनाने आ रहे गंधवानी (धार) निवासी युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर
मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।
4जनवरी
2023 में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मारी थी,
जिससे उसकी मौत हो गई थी।
413
फरवरी 2023 में देवास की रहने वाली महिला पैदल जा रही। तभी पीछे से वाहन ने टक्कर मारी,
जिससे उसकी मौत हो गई थी।
Post a Comment