भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अल्प समय के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह जल जीवन मिशन के कार्यों और प्रगति के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके अलावा चंबल और चंबल की सहायक नदियों के विभिन्न संबंधित कार्यों पर पर भी चर्चा करेंगे।
जल जीवन मिशन
सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य सभी ग्रामीण घरों तक घरेलू नल
कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही स्थानीय जल संसाधनों का सर्वांगीण प्रबंधन को बढ़ावा
देना है। इस योजना के तहत हर घर में 2024 तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा
गया है।
बता दें मध्य प्रदेश का बुरहानपुर
जिला देश का पहला जिला बन गया है, जहां हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। यानी
इस जिले के हर परिवार को पीने के लिए स्वच्छ पानी उलब्ध कराया जा रहा है।
Post a Comment