भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को वर्चुअली कैबिनेट बैठक करेंगे। इस बैठक में लाडली बहना योजना को मंजूरी दी जा सकती है। वहीं, सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे के चलते उमा भारती की तरफ से आोजित मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह निरस्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अपने आवास स्थित कार्यालय से वर्चुअली कैबिनेट बैठक लेंगे। इसमें लाडली बहना योजना
को स्वीकृत मिल सकती है। सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना का ऐलान कर चुके है। इसमें
महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। इसको लेकर भोपाल में बड़ा आयोजन भी
किया जा रहा है। इसमें पात्र महिलाओं के मार्च से आवेदन फॉर्म भरें जाएंगे। बैठक में
सीएम विकास यात्रा को लेकर भी चर्चा कर सकते है। बता दें 5 मार्च से शुरू विकास यात्रओं
का आज सीहोर में समापन हो रहा है।
Post a Comment