छतरपुर। सात समंदर पार की महिला को खजुराहो के लड़के से प्यार हो गया। अब वह कैलिफोर्निया (अमेरिका) से शादी करने (शादी का आवेदन देने) खजुराहो (छतरपुर) पहुंची है। 55 साल की सांचेज वार्गेस मार्थाजूलिया पुत्री स्वर्गीय सलवादौर सांचेज मैक्सीकाली बाघा कैलिफोर्निया, अमेरिका की रहने वाली हैं, जो वहां योगा टीचर हैं। वहीं, अमन तनय शेख आजाद निवासी वार्ड नंबर-6 मंजूरनगर खजुराहो थाना खजुराहो तहसील राजनगर छतरपुर के रहने वाले हैं, जो पहले हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करते थे, अब अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं।

शेख अमन की ओर से अधिवक्ता नाजिम चौधरी के द्वारा ADM कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उनके क्लाइंट शेख अमन से एक विदेशी महिला विवाह करना चाहती है। इसमें दोनों के परिवार की रजामंदी भी है, जिसके लिए जरूरी और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। अधिवक्ता नाजिम चौधरी बताते हैं, दोनों पिछले चार-पांच साल से एक दूसरे को जानते हैं, पहले दोनों में फ्रेंडशिप हुई फिर आना-जाना हुआ। खजुराहो आकर यह इनके घर में होम स्टे पर भी रहीं। पहले दोस्ती फिर प्यार और रिलेशन अब शादी में बदल रही है, जो अब छतरपुर कलेक्टर को आवेदन देकर रजिस्टर्ड मैरिज कर रहे हैं। मैडम खजुराहो में घूमने आती थीं, जिससे एक दूसरे की पहचान हुई। समय रहते विश्वास जगा और अब दोनों ने एक साथ रहने का वादा किया है। दोनों के परिवारों को गवाह भी बनाया गया है और जल्द शादी में शामिल होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post