श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी में फंसी एक महिला की डॉक्टरों ने व्हाट्सप्प वीडियो कॉल के जरिए डिलीवरी कराई। दरअसल, महिला को लेबर पेन के बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया था, यहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। लेकिन मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने के सभी रास्तें बंद थे। बाद में एक्सपर्ट्स के निर्देश पर वीडियो कॉल के जरिए सीएचसी में ही महिला की डिलीवरी कराई गई।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर
के कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में 10 और 11 फरवरी भारी बर्फबारी हुई थी। इसके चलते
ज्यादातर रास्ते बंद हैं। हालांकि रास्तों से बर्फ हटाने का काम चल रहा है। इसी बीच
शनिवार को केरन इलाके की एक गर्भवती महिला को लेबर पेन हुआ। इस पर घरवालों ने महिला
को पीएचसी में भर्ती कराया।
यहां डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने के सभी रास्ते बंद थे।
प्रसूती विशेषज्ञ
ने व्हाट्सप्प वीडियो कॉल पर दिए निर्देश
इसके बाद सीएचसी के डॉक्टरों
ने क्रालपुरा उप-जिला अस्पताल में तैनात प्रसूती विशेषज्ञ डॉ. परवेज से संपर्क किया।
उन्होंने केरन पीएचसी स्टॉफ को व्हाट्सप्प वीडियो कॉल पर डिलीवरी कराने की प्रोसेस
बताई। पीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह 6 घंटे बाद महिला ने एक हेल्दी बच्चे
को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा
गया है।
Post a Comment