जबलपुर। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। वही 1 हफ्ते के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिसके चलते विद्यार्थी अब देर रात तक पढ़ाई करेंगे। वही देर रात 10 बजे के बाद डीजे लाउडस्पीकर छात्रों की पढ़ाई में खलल डाल रहे हैं। जिसके कारण अब कोर्ट के निर्देश के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने समस्त थाना प्रभारियों को रात 10 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
देर रात शादी
बारात में बजते हैं डीजे
एक तरफ बोर्ड
परीक्षाओं का दौर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ शादी बरात के पंडाल में तेज आवाज में संगीत
बज रहा हैं। जिसके कारण रात में पढ़ाई कर रहे छात्रों को परेशानियों का सामना करना
पड़ रहा है। लगातार अभिभावकों की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने अब समस्त थाना प्रभारियों
को सख्त निर्देश दिए हैं कि रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर या डीजे
का प्रयोग जिले में न हो।
कलेक्टर से
करेंगे शिकायत
परीक्षा के दौरान तेज संगीत और
डीजे की धमक से विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिसको लेकर आज नागरिक
उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पीजी नाजपांडे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से मिलकर छात्र
हित में रात 10 बजे प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने की मांग करेंगे। जिसको लेकर आज दोपहर
साढ़े 12 बजे मंच और महिला समिति सहित अभिभावक संघ कलेक्टर से छात्र हित में चर्चा
करेंगे।
Post a Comment