जबलपुर। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शहपुरा के पास एक खेत में टेंकर खड़ाकर उसमें से पेट्रोल निकालकर बेचने की तैयारी की जा रहीं है। इस सूचना के बाद एसपी ने धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी की निर्देश दिए कि अपनी टीम के साथ जाकर तुरंत कार्रवाई करें। एसपी के निर्देश पर एसआई सतीश झरिया अपनी टीम के साथ पहुंचे और खीरकाखेड़ा के पास बने खेत में छापा मारते हुए एक टेंकर को जप्त किया। पुलिस को टेंकर में साढ़े चार सौ लीटर पेट्रोल मिला, इसके अलावा डेढ़ सौ लीटर एथोनाल जप्त करते हुए पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक एसपी के पास उनके सूत्र को फोन आया जिसने बताया कि शहपुरा प्लांट से निकलकर एक टैंकर खीरकाखेड़ा खेत के पास खड़ा हुआ है और उससे पेट्रोल चोरी की जा रहीं है। पुलिस जब मौके पर दबिश दी तो वहां पर सीधी निवासी टैंकर चालक जितेंद्र और छोटू के साथ तीन अन्य युवक जिनके नाम शब्बीर, सचिन और शैलेन्द्र भी मिलें जो कि चोरी का पेट्रोल खरीदने आए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग कई सालों से प्लांट से निकलने वाले टैंकर का पेट्रोल खरीदकर उसमें एथोनल मिला देते थे।

पुलिस को मौके पर साढ़े चार सौ लीटर पेट्रोल और डेढ़ सौ लीटर एथोनल मिला। आरोपियों ने बताया कि टैंकर से जितना पेट्रोल निकालते थे उसको मिलाने के लिए उसमें उतना ही एथोनल मिला दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी सड़क पर ही अपनी दुकान खोलकर उनको पेट्रोल बेचा करते थे जिन्हें की जरूरत पड़ती थी।

एसपी के निर्देश पर धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झरिया के साथ उनकी टीम मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया, बावजूद इसके शहपुरा थाना पुलिस को भनक भी नही मिली। बाद में शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपियों और टैंकर को उनके हवाले किया गया। पुलिस को आरोपियों के पास एक रजिस्टार भी मिला जिसमें कि जित्तू पत्रकार भैया का भी उल्लेख है। कागज में लिखा है कि पत्रकार से 30 लीटर डीजल उधार + 30 लीटर डीजल के 1800 दिये। इसके अलावा 20-2-23 को 60 लीटर डीजल उधार।

Post a Comment

Previous Post Next Post