श्योपुर। दक्षिण अफ्रीका से राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य में 18 फरवरी को 12 चीते लाए जाएंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, चीता टास्क फोर्स और कूनो के अधिकारी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। अब इंतजार है तो 18 फरवरी का जिस दिन कूनो में यह चीते लाए जाएंगे।

राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया है कि 18 फरवरी को 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाए जाएंगे। कूनो में 10 बाड़े बनकर तैयार हैं, जिनमें इन 12 चीतों को 30 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। कलेक्टेड सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, शस्त्र वन कर्मियों, सुरक्षा गार्ड और डॉग स्कॉट की टीम चप्पे-चप्पे पर 24 घंटे निगरानी रखती है, इन चीतों को विशेष विमान द्वारा दक्षिण अफ्रीका से पहले ग्वालियर लाया जाएगा। इसके बाद ठीक पहले की ही तरह वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर से चीतों को ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा।

चीतों को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे के बीच कभी भी कूनो लाया जा सकता है, संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह और क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन चीतों को रिलीज करने के लिए कूनो आएंगे, लेकिन इनके आने की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 12 चीतों के कूनो में आ जाने के बाद चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। कूनो में चीतों के क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान भैंसे का मीट दिया जाएगा। इसकी भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इसके अलावा यहां पहले से पांच हेलीपैड तैयार हैं उन्हीं पर वायुसेना और अन्य मेहमानों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post