उज्जैन। उज्जैन बड़नगर रोड पर चिकली के पास चलती लोडिंग गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगी इस दौरान लोडिंग गाड़ी में से ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं लोडिंग गाडी जलकर धु-धु कर जलकर खाक हो गया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
बताया जा रहा है अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह गाड़ी किसकी थी और कहां जा रही थी।उज्जैन
से 12 किमी दूर इंगोरिया थाना क्षेत्र शुक्रवार सुबह अचानक एक लोडिंग वाहन में आग लग
गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लोडिंग ऑटो जलकर ख़ाक हो गया।
जलती ऑटो का किसी राहगीरी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आग का वीडियो देखकर कर हर
कोई हैरान है। गनीमत ये रही की लोडिंग वाहन में बैठे ड्रायवर ने सूझबूझ दिखाते हुए
वाहन को सड़क किनारे लगाकर खुद की जान बचा ली। आसपास पानी नहीं होने के कारण आग नहीं
बुझा पाए।
Post a Comment