भोपाल। अमूल ने ग्राहकों को झटका देते हुए मध्यप्रदेश में भी दूध के भाव बढ़ा दिए हैं। 1 लीटर दूध पर 3 रुपए तक बढ़े हैं, जबकि आधा लीटर पर एक रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अमूल गोल्ड, शक्ति और ताजा मजा वैरायटी का दूध महंगा हुआ है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में रेट बढ़ाए गए हैं। शुक्रवार से नए रेट लागू हो गए।

अमूल के अधिकारियों ने बताया, सबसे ज्यादा रेट अमूल गोल्ड के बढ़े हैं। एक लीटर वाला अमूल गोल्ड का पैकेट पहले 61 रुपए में मिलता था, जो अब 64 रुपए हो गया है। यानी, 3 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि इसी वैरायटी के आधा लीटर वाले पैकेट की कीमत एक रुपए बढ़ाई गई है। अब रेट 31 से बढ़कर 32 रुपए हो गए हैं। अमूल चाय मजा का एक लीटर का पैकेट 49 रुपए की बजाय अब 52 रुपए में मिलेगा।

छोटे पैकेट के रेट नहीं बढ़ाए

अमूल ने गोल्ड 160ml और अमूल स्लिम एंड ट्रिम 190ml के रेट नहीं बढ़ाए हैं। इसके रेट क्रमश: 12 और 10 रुपए ही रहेंगे।

प्रदेश में 3 लाख लीटर दूध की खपत

प्रदेश में रोजाना करीब 3 लाख लीटर अमूल दूध की खपत होती है। सबसे ज्यादा इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है। वहीं, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध की खपत है।


Post a Comment

Previous Post Next Post