छतरपुर। छतरपुर में नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खकरी बीरपुरा में महिलाओं और बच्चों के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में आरोप है कि नौगांव पुलिस कार्रवाई से बच रही है। जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से सूचना दी गई। फिर भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
जानकारी के
मुताबिक, खकरी बीरपुरा निवासी रजनबाई पत्नी मनमोहन यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए
आवेदन पत्र में आरोप लगाया है कि बहादुर, बृजेन्द्र, पुष्पेन्द्र, अरविंद,
सुख सिंह, धन्नाबाई, फूलाबाई, कमलेश, कमला और केश कुंवर ने लाठी, डंडों और लात घूसों
से मारपीट की। साथ ही अश्लील गालियां देकर जान से मारने
की धमकी दी। रजनबाई ने बताया कि उसके बेटे प्रीतम नौगांव तहसील
ड्यूटी पर गया था और बुद्ध सिंह रिश्तेदारी में बड़ामलहरा और पहाड़ सिंह कुलपहाड़ तथा
पति खेत पर गए हुए थे। घर में कोई पुरुष नहीं था, वह अपने घरेलू काम में व्यस्त
थी।
महिला ने बताया,
उसी दौरान जिनसे जमीनी विवाद चल रहा है, उनकी तरफ से पुरुष और महिलाएं आए और मारपीट कर बुरी-बुरी गालियां देने लगे। आवेदिका की बहू भाना और ममताबाई ने घर में
घुसने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जब दोनों बहुएं चिल्लाईं तो परिवार के
सभी लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने उसकी छोटी लड़की अंजना को भी जान से मारने के
उद्देश्य से पटक दिया, जिससे अंजना को काफी चोटें आईं।
मारपीट से आहत आवेदिका
की बहुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले की पाना बाई, अनीता सहित कई लोग आ गए,
जिन्होंने बीच-बचाव किया। लेकिन लोग जाते-जाते यह कह गए कि यदि जमीन पर कदम रखा तो
जान से मार देंगे। मामले में पीड़ित रजनबाई ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देकर कार्रवाई
की मांग की है।
Post a Comment