भोपाल। भोपाल होशंगाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के समीप मोटरसाइकिल से औबेदुल्लागंज स्कूल आ रहे छात्रों को कंटेनर ने रौंद दिया इस कारण एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे बच्चे को गंभीर अवस्था मे भोपाल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद की और जा रहे कांटेनर चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से चलाते हुए स्कूली बच्चों को सीधी टक्कर मार दी एक छात्र दूर जा गिरा जबकी दूसरे छात्र के शरीर से भारी वाहन के पहिए गुजर गए ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना वीभत्स था जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए मृतक छात्र बरखेड़ा का रहने वाला था। दुर्घटना सुबह साढ़े नो बजे के आसपास हुई जिस कारण लंबा जाम लग गया मोके पर पहुची पुलिस एवं ग्रामीणों ने डेढ घन्टे की मशक्कत के बाद यातायात खुलवाया, बरखेड़ा के समाजसेवी रईस अहमद ने बताया की सड़क निर्माण कार्य चल रहा है गड्ढे को बचाने के कारण यह हादसा हुआ बताया जा रहा है बरखेड़ा चौकी में कंटेनर खड़ा करा लिया गया पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post