दमोह। दमोह जिले के ग्राम रनेह में आसमानी माता की प्रतिमा को रात के अंधेरे में चबूतरे से हटाकर जमीन पर रखने का मामला सामने आया है। समुदाय विशेष के युवक और उसके परिवार पर आरोप लगा है, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस का उदासीन रवैया देख पहले थाने का घेराव किया और फिर हटा पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

बताया जा रहा है, कई साल से नवरात्रि पर्व पर आसमानी माता के चबूतरे पर देवी प्रतिमा की स्थापना की जाती रही है। चबूतरे पर माता की कई मूर्तियां भी विराजमान थीं। ग्रामीणों का कहना है, माता के चबूतरे पर रखी मूर्तियों को गांव के हजरत खान और उसके लड़कों ने हटाया है। साथ ही वहां बने चबूतरे पर अतिक्रमण कर लिया है। मूर्तियों को रातों-रात हटाया गया, मूर्तियां हटाए जाने से जहां ग्रामीण काफी आक्रोश में हैं। वहीं, थाना प्रभारी के रवैए से नाराज भी हैं।

रनेह थाना प्रभारी प्रसिता कुर्मी ने बताया, यहां आसमानी माता का चबूतरा है। वहां पर कई साल से ग्रामीण नवरात्र के समय प्रतिमा रखते आ रहे हैं। पास ही समुदाय विशेष के युवक  का मकान है, जो भवन निर्माण कर रहा है। उसका कहना है कि जहां चबूतरा है वह जगह उसकी है। दूसरी ओर हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह उनकी जगह है। इसलिए संबंधित को कागज लाने के लिए कहा गया तो वह कागज लेकर आया। अब पटवारी को बुलाकर कागज दिखवाए जाएंगे, उसके बाद ही आगे कुछ होगा।

वहीं, ग्रामवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और बताया है कि यदि समय रहते इस घटना पर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो यहां पर कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिन्होंने मूर्तियां हटाई हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। नहीं तो यह मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है, जिससे क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल भी खराब हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post