शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूरी गांव में मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवती की उम्र 26 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव सड़क के किनारे औंधे मुंह गिरा पड़ा हुआ था। महिला ने साड़ी तथा उसके ऊपर स्वेटर पहन रखा था। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।  पुलिस का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। वहीं, गांव में युवती की लाश मिलने से लोग भी सकते में आ गए है।

शहडोल में बढ़ रहे महिला अपराध

शहडोल जिले में विशेषकर कोतवाली थाना क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही ही कोतवाली थाना क्षेत्र में ही 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुराचार की शर्मनाक घटना सामने आई थी। उसके बाद आज फिर एक युवती की लाश मिलने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। संभागीय मुख्यालय में जहां एडीजी से लेकर अन्य आला अधिकारी बैठते हैं, वहां आसपास आए दिन ऐसी घटनाएं होना बेहद चिंतनीय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post