इंदौर। इंदौर में पढ़ने आई एक स्टूडेंट से दोस्ती कर रेप का मामला कराया है। छात्रा ने आरोप लगाया कि शुभम नामक युवक ने उससे पहले दोस्ती की, फिर कहा प्यार करता हूं और फिर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। शादी का झांसा देकर उसने छात्रा से कई बार रेप किया। जब छात्रा ने शादी के लिए दबावव बनाया तो शुभम ने कहा शादी तो नहीं करुंगा, ज्यादा बोली तो पैंतीस टुकडे कर दूंगा।
इंदौर में लिव इन में रह रहे दोस्त पर रेप का केस, 35 टुकड़े करने की धमकी भी दी
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment