उमरिया। उमरिया जिले में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र स्थापित है। यहां मेसर्स आरके कंस्ट्रक्शन में काम करने वाला व्यक्ति अपने घर से ड्यूटी के लिए कुछ ही दूर निकला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा और रास्ते में ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक संजय सिंह (40) पिता धनपत सिंह मुदरिया का रहने वाला था। उमरिया क्षेत्र के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र से कुछ ही दूर पर रहकर वह ड्यूटी की तरफ जा ही रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। पास में ही घने जंगल थे, जिसकी वजह से झाड़ियां किनारे काफी मात्रा में लगी हुई हैं। अचानक बाइक झाड़ी में फंस गई और बाइक भी अनियंत्रित हो गई, यहां वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया।

आनन-फानन में आसपास के लोग उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, खून ज्यादा बह जाने की वजह से और अस्पताल देर से पहुंचने की वजह से उस व्यक्ति की मौत हो गई है। पूरी घटना दो नंबर गेट की पास की बताई जा रही है।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post