इंदौर। इंदौर से दिल्ली की यात्रा करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ट्रेनों में दो महीने से अधिक की वेटिंग चल रही है। महाकाल लोक के शुभारंभ के बाद टिकट का यह इंतजार लंबा होता जा रहा है। अभी इंदौर से दिल्ली के लिए 8 ट्रेन चल रही हैं। इनमें से 5 उज्जैन होकर जाती हैं। 5 में से भी सिर्फ 2 ही नियमित हैं बाकी एक ट्रेन सोमवार, एक गुरुवार और एक शनिवार और रविवार को चलती है। न
दोनों नियमित
ट्रेन में 2 महीने की वेटिंग
इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस और
मालवा एक्सप्रेस दोनों नियमित चलती हैं और दोनों ही ट्रेनों में 28 फ़रवरी तक सीट उपलब्ध
नहीं है।
Post a Comment