इंदौर। इंदौर के राऊ चौराहे पर मंगलवार को नर्मदा लाइन फूट गई। पाइप से हुए बड़े लीकेज से करीब दस फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकल रहा था। लाइन फूटने का पता चलते ही तीनों चरणों की सप्लाई रोक दी गई। इससे शहर की 30 से अधिक टंकियों के भरने का काम भी बंद हो गया। इस वजह से बुधवार को शहर में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। टंकियां कम भरने से कई इलाकों में नल नहीं आएंगे या फिर उनमें प्रेशर कम होगा।

जलूद में नर्मदा तट से 360 एमएलडी पानी शहर तक लाने वाली पाइप लाइन में एक बड़ा लीकेज हो गया। इस कारण राऊ की गमली वाली पुलिया पर पानी का छोटा तालाब बन गया। पूरे प्रेशर से पानी की फव्वारा निकल रहा था। इस कारण यातायात भी प्रभावित हो गया। इस मामले में नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि फूटी लाइन को दूरुस्त करने का काम चल रहा है। बुधवार से सप्लाई बहाल हो जाएगी,लेकिन टंकियां कम भरने की वजह से शहर के कई इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे।

यह इलाके होंगे प्रभावित

लाइन फूटने के कारण शहर की 30 से अधिक नर्मदा टंकियों को भरने का काम भी रुक गया। एरोड्रम क्षेत्र में तो यशवंत सागर तालाब से सप्लाई हो जाएगी, लेकिन पलासिया, कृषि नगर, यशवंत क्लब, पीडब्लूडी, नंदानगर, बजरंग नगर, खजराना, आजाद नगर, रामबाग, रानीपुरा, अन्नपूूर्र्णा, हवा बंगला, राजेंद्र नगर सहित अन्य इलाकों में बुधवार को वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे। मंगलवार शाम तक लाइन का काम ठीक हो जाएगा तो रात को शहर की टंकियां भरने का काम फिर शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post