उमरिया। बाघों के दीदार के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों नाइट सफारी पर्यटकों की पसंद होती जा रही है। रात के अंधेरे में बाघ को देखकर पर्यटक उत्साहित हो जाते हैं। गुरुवार रात को भी ऐसा ही हुआ। 

पर्यटक नाइट सफारी में प्राकृतिक सुंदरता और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए धमोखर बफर जोन में सफारी के लिए गए हुए थे। तभी बफर जोन की बफर वाली बाघिन व उसके शावक पर्यटकों को नजर आए। शावकों को देखकर पर्यटक उत्साह से भर गए। कुछ ने उसके वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।

टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सफारी का आनंद लेने के बाद पर्यटक काफी उत्साहित हो जाते हैं। इन दिनों नाइट सफारी में लगातार बाघ और शावकों के दीदार हो रहे हैं। इससे नाइट सफारी पर्यटकों की पसंद होती जा रही है। रात के घुप अंधेरे में जंगल और बाघ का आनंद मिलता है तो पर्यटकों का दिल बाग बाग हो जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post