सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर क्षेत्र में हरिजन बस्ती के पास एक तेंदुए ने बीती देर रात हिरण का शिकार किया। हैरानी की बात यह है कि हिरण शहर की तरफ निकला था और उसके पीछे-पीछे तेंदुए भी शहर में आ गया, जहां पर हिरण पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में हिरण को मृत अवस्था में पड़ा देखा। किसी खूंखार जंगली जानवर ने उसके पेट के टुकड़े कर दिए थे। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

वहीं, गांव के लोगों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मी ने हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच कर रहे हैं। वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने बताया कि तेंदुए के शिकार की वजह से हिरण मारा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची। वह इसकी जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post