टीकमगढ़। मां के लिए बेटे का मोह सबसे ज्यादा होता है। बेटा चाहे कितनी ही गलती करे, मां हमेशा माफ कर देती है। लेकिन जब वही बेटा मां की जान ले ले तो... टीकमगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया। एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे को लगता था कि मां उसे प्यार नहीं करती।

मामला देहात थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी का है। मंगलवार दोपहर यहां 17 साल के लड़के ने अपनी मां (42) की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां को मौत के घाट उतारा। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग बेटे को घर से ही पकड़ लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। नाबालिग सहित मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है।

पिता की लाइसेंसी बंदूक से की हत्या

देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि ने बताया कि नाबालिग का पिता इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड है। नाबालिग ने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और एक गोली मारी, जो मां के सीने में जाकर लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेटा बोला- मां प्यार नहीं करती थी

एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि पूछताछ में बेटे ने बताया है कि मां प्यार नहीं करती थी। वह आए दिन मारपीट करती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का एक बड़ा भाई भी है, जो इंदौर में पढ़ाई करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post